Manu Mehta, Yuva Haryana
Gurugram, 27 August, 2018
गुरूग्राम के बजघेडा थाने में पश्चिम बंगाल से नाबालिग लडकी के किनडैप करने और गुरूग्राम में तीन महिने तक बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया हैं।
गुरूग्राम पुलिस के मुताबिक आलाम नाम का युवक करीब 3 महिने पर बंगाल से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके गुरूग्राम के बजघेडा थाने एरिया में बंधक बनाकर रखा हुआ था और नशीली दवाईयां देकर लड़की को बेहोशी की हालत में रखता था . इस दौरान आरोपी हर रोज नाबालिग के साथ बेहोशी की हालत में रेप की वारदात को अंजाम देता था।
साथ ही पीड़िता के साथ मारपीट भी करता था। इस दौरान पीडि़त लड़की गर्भवती भी हो गई। लेकिन जैसे – तैसे पीडित लड़की आरोपी के चंगुल से बाहर निकली और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
गुरूग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और फिल्हाल इस पूरे मामले की जांच गुरूग्राम महिला थाने की पुलिस कर रही हैं ।
वहीं पीडिता का ईलाज गुरूग्राम के सरकारी अस्पताल में चल रहा हैं. पीडिता के परिजनों ने नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत बंगाल पुलिस को तीन महिने पहले ही करवा दी थी।