Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Rewari, 15 July, 2018
देह व्यापार के धंधे ने जैसे बड़े शहरों से अब छोटों में भी अपना काफी बड़ा जाल बना लिया है। पहले सिर्फ लोग बड़े शहरों में जाने से इसी कारण डरते थे, कि कब- कौन धोखे से उन्हें गलत काम में फंसा दे कुछ पता नहीं।
लेकिन अब जिस्म फरोशी धंधों की चेन इतनी बड़ गई है कि बड़े से लेकर छोटे शहर, कोई भी इसके चंगुल से नहीं बच पाए हैं।
रेवाड़ी में भी एक महिला बस के सफर के दौरान एक महिला से मिली थी, जिसके बाद दोनों में अच्छी जान- पहचान हो गई। दोनों में काफी बातें भी होने लगी थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हो गया, कि महिला अब तक पछता रही है कि उसने राह चलते किसी अनजान से क्यों दोस्ती की।
हुआ कुछ यूं कि रेवाड़ी की एक महिला अपने घर से अचानक गायब हो गई, परिजनों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में भी लिखवाई। फिर अचानक उसका फोन आया कि वह दिल्ली के चिड़ावा में किसी राखीदान नामक महिला के चंगुल में फंसी हुई है।
जिसके बाद पुलिस की जांच में पीड़िता को राखीदान महिला से छुड़ाया गया और आरोपी महिला राखीदान को गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता ने बताया कि राखीदान से वह बस में एक सफर के दौरान मिली थी, जिसके बाद उनकी काफी बातचीत होने लगी। एक दिन राखीदान ने किसी बहाने उसे दिल्ली बुला लिया और उसे होटलों में भेजकर जबरन देह व्यापार करवाने लगी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देती थी। मौका पाते ही उसने परिजनों को सूचित किया और उसके चंगुल से बाहर निकली।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी राखीदान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब बाकि की जांच भी की जा रही है, कि इस धंधे में और कौन शामिल है।