Yuva Haryana,
Sonipat, 20 Feb,2019
सोनीपत-खानपुर सड़क मार्ग पर निजी स्कूल बस चालक की लापरवाही के चलते एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। जिससे बस में सवार छात्राएं घायल हो गई। हादसे में घायल छात्राओं की खानपुर मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 75 छात्रायें सवार थी।
यह हादसा गांव दोदवा के पास हुआ। रोडवेज बस चालक की समझदारी के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद रुक गई, नहीं तो सड़क किनारे बने तालाब में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।