Yuva Haryana
Karnal, 19 March, 2019
करनाल में इंद्री रोड पर गांव जनेसरो के बस स्टैंड पर एक रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई जिससे हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए वहीं हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद घायलों को इंद्री और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढे सात बजे जनैसरों बस स्टैंड पर रोडवेज बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हुई जिसमें कई य़ात्रियों को चोटें आई हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर क्रेन चालक ने बताया कि उन्हे सुबह गांव में हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद रोड जाम हो गया था। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बस और ट्रक को रास्ते से हटाया गया था।