Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 24 Oct, 2018
हरियाणा रोडवेज यूनियनों की आज परिवहन मंत्री के साथ बैठक बेनतीजा रही है। आज परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रोडवेज यूनियनों के पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया था जिसमें की अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
युवा हरियाणा को रोडवेज यूनियन के नेता सरबत सिंह पूनिया ने बताया कि सरकार अपनी मांग पर अडिग है और कर्मचारियों की मांग मानने को तैयार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक आज फिर एसीएस धनपत सिंह ने कहा कि किसी के रोजगार की हमारी कोई गांरटी नहीं है।
इस दौरान बैठक से बाहर आए कर्मचारियों ने बताया कि सरकार की तरफ से आज परिवहन मंत्री के साथ बैठक हुई है लेकिन इस बार भी कोई सहमति नहीं बन पाई है।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल से हड़ताल चार दिनों के लिए फिर आगे बढ़ सकती है। हालांकि कल की हड़ताल का ऐलान पहले ही किया जा चुका है और कल फिर से रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी बैठक के बाद हड़ताल को बढाने के ऐलान कर सकते हैं।
परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बयान जारी करते हुए कहा कि कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों से बैठक हुई है जिसमें एक दिन पहले कर्मचारी नेताओ से अपील की थी कि हड़ताल पर सहानुभूति पूर्व निर्णय लिया जाए, आज बैठक में सभी यूनियन के नेताओं की बात को सुना गया है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि जिस एग्रीमेंट पर कैबिनेट का फैसला हो चुका है उन 510 को जारी रखा जाए जबकि 190 रूटों को रद्द करने पर सरकार सहमत है। वहीं कर्मचारी नेताओ को जांच का आश्वाशन दिया था लेकिन कर्मचारी नेता बात सुनने को तैयार नही है इसलिए वार्ता टूटी है।