Yuva Haryana,
Hisar, 19 Feb, 2019
बेंगलुरु में एयर शो से पहले बड़े हादसे में सूर्य किरण एयरोस्पेस टीम के दो हॉक एयरक्राफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरा पायलट घायल हो गया।
हादसे में मरने वाले पायलट का नाम विंग कमांडर साहिल गांधी है, जो सूर्य किरण-7 को चला रहे थे। वहीं, विंग कमांडर विजय शेल्के और स्क्वाड्रन लीडर तेजेश्वर सिंह घायल हो गए।
साहिल गांधी हरियाणा में हिसार के रहने वाले थे। इन्हें स्किल्ड पायलट माना जाता था। सोमवार को उन्होंने अपनी लास्ट परफॉर्मेंस दी।
इस दर्दनाक हादसे से साहिल गांधी के परिवार में मातम का छा गया है। साहिल गांधी के परिवार में उनकी पत्नी हिमानी और एक 5 साल का बेटा है।
19 फरवरी से शुरू होने वाले ‘एयरो इंडिया 2019’ शो में 9 सूर्य किरण विमान कलाबाजियां दिखाने वाले थे। इसी दौरान दो प्लेन आपस में भिड़ गए। हालांकि मौका रहते पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे। प्लेन के क्रैश होने के बाद उनमें आग लग गई।
2011 में सूर्य किरण विमानों को एयर शो में लाना रोक दिया गया था। लेकिन, 2015 में फिर सूर्य किरण को वापस भारतीय वायुसेना ने उतारा। अब एयर शो में वह हादसे का शिकार हो गए।