Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 20 Dec, 2018
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 दिसंबर, 2018 को सुशासन दिवस के अवसर पर करनाल से प्रदेश के 115 अंतोदय सरल केंद्रों का मैगा लॉंच करेंगे। अंतोदय सरल केंद्रों के माध्यम से सरकार के 38 विभागों की 400 से अधिक सेवाएं एक ही छत के नीचे दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी केंद्रों पर आम जनता को सरकारी विभागों की योजनाओं का लाभ तथा अन्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरल केंद्रों के माध्यम से जो सेवाएं दी जा रही हैं, उनके लिए किसी व्यक्ति को विभाग के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है और इस बारे में विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों को विभाग के कार्यालय में सेवाएं देने की अपेक्षा उन्हें अंतोदय सरल केंद्र में भेंजे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 25 दिसंबर को किए जाने वाले अंतोदय सरल केंद्र के मेगा लॉंच कार्यफ्म से पहले सभी ऑप्रेटरों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें उन्हें विभागों की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रता के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही सरल पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है और उसे केवल एक बार वैरिफिकेशन के लिए सरल केंद्र में आना पडे़गा। आवेदन के बाद आवेदक के मोबाईल पर उसके आवेदन के स्टेट्स के बारे में सूचना मिलती रहेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि सरल पोर्टल पर दो नए फिचर जोडे़ गए हैं जिसमें ई-टिक्टिंग सिस्टम तथा नोलेज मैनेजमेंट सिस्टम शामिल है। उन्होंने बताया कि किसी भी सेवा के बारे में कोई भी नागरिक ई-टिक्टिंग सिस्टम से सरल पोर्टल पर अपनी शिकायत डाल सकेगा, जिसका निवारण संबंधित विभाग को 24 घंटे में करना होगा। इसी प्रकार, विभागीय अधिकारी भी उनके सामने आ रही समस्या ई-टिक्टिंग सिस्टम में डाल पाएंगे। उन्होंने बताया कि नोलेज मैनेजमेंट सिस्टम में लोगों को सरल पोर्टल के माध्यम से दी जा रही सेवाओं की जानकारी मिलेगी।