Ajay Mehta, Yuva Haryana
Fatehabad, 30 June, 2018
फतेहाबाद में आज जन परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने की। बैठक में कुल 20 मामले रखे गए जिनमें से 11 मामलों का निपटान किया गया जबकि 9 अन्य मामलों को जांच के लिए पेंडिग रखा गया।
बैठक के दौरान गांव कन्हड़ी के सफाई कर्मचारियों की शिकायत मंत्री ने गांव की सरपंच को सस्पेंड करने के आदेश दिए। दरअसल सफाई कर्मचारियों का आरोप था कि उनकी तीन महीने की तनख्वाह बाकी है, मगर सरपंच उन्हें तनख्वाह देने में आनाकानी कर रही है, सफाई कर्मचारियों की शिकायत के बाद मंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए गांव की सरपंच को सस्पेंड करने के आदेश दिए।
बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा अभय चौटाला के बिजली मीटर वाले ब्यान पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो उनकी जो मर्जी हो वो कर लें, लेकिन न तो उनकी सरकार आने वाली है और न ही ऐसी कोई बात होगी, वे यहीं नहीं रूके और कहा कि न नौमन तेल होगा और न राधा नाचेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभय चौटाला की बात को सीरियस नहीं लेता।