Suren Sawant, Yuva Haryana
Sirsa, 06 August, 2018
सिरसा के भादरा बाजार की गली गोल्छावाली में एक घर से वेश्यावृत्ति के आरोप में एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मकान मालकिन को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अरुणा ने बताया कि आज दोपहर को किसी व्यक्ति ने महिला थाने में सूचना दी कि गली गोल्छावाली में कमलेश नामक महिला के घर पर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है।
इस सूचना पर महिला थाना प्रभारी सुनीता रानी दुर्गाशक्ति की टीम के साथ बताए गए घर पर पहुंच गई। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो एक महिला व एक पुरुष संदिग्ध हालात में मिले। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान लेखराज निवासी शहीदांवाली के रूप में हुई है जबकि पकड़ी गई महिला प्रीतनगर की गली नंबर 8 की रहने वाली है।
उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि इस घर में लंबे समय से वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों महिला-पुरुष के साथ ही घर की मालिक कमलेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।