Manu Mehta, Yuva Haryana
Gurugram, 8 Dec, 2018
गुरुग्राम के सदर बाजार में सीलिंग के लिए पहुंची नगर निगम की टीम के विरोध में शहर के व्यापारी व दुकानदार खुलकर विरोध में खड़े हो गए हैं और शहर के मुख्य सदर बाजार को बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है । व्यापारियों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है ।
दरअसल, व्यापारियो का आरोप है कि नगर निगम का दस्ता सुबह 5 बजे दुकाने सील करने पहुंच गया था, जबकि उस समय दुकाने बन्द थी और किसी प्रकार का अतिक्रमण भी नहीं था। बावजूद इसके नगर निगम की टीम जबरन सीलिंग अभियान चलाने पहुंची थी ।
बाजार बंद कर बैठे व्यापारियो का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी सीलिंग के नाम पर बाजार के दुकानदारों को प्रताड़ित कर रहे है और पैसा ऐंठ रहे है। सीलिंग के नाम पर दुकानदारों से पैसो की मांग की जाती है। जो पैसा दे देता है उसे छोड़ दिया जाता है और जो पैसे नहीं देता उसकी दुकान सील कर दी जाती है । ऐसे में अगर जल्दी उनका समाधान नहीं किया गया, तो बाजार को हमेशा के लिए बंद करके प्रदर्शन किया जाएगा ।