Sonipat, Yuva Haryana
24 june 2019
सोनीपत के राई में अब जल्द ही प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खुलेगी। इसके लिए 350 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। बताया जा रहा है कि राई में चल रहे मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स के कैम्पस में ही यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। गौरतलब है कि बीते सप्ताह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यूनिवर्सिटी के लिए फ्रेम किए गए रूल्स पर मुहर लगा दी थी।
सीएम मनोहर लाल की मंजूरी के बाद खेल विभाग ने यूनिवर्सिटी के नियमों की फाइल कानूनी सलाह के लिए एलआर ( लीगल रिमेम्बरेंसर) के पास भेजी है। यूनिवर्सिटी पर लगभग 630 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एलआर की रिपोर्ट आने के बाद वित्त विभाग से बजट की मंजूरी लेकर यूनिवर्सिटी का निर्माण शुरू किया जाएगा।