Yuva Haryana
Chandigarh, 25 June 2019
सुप्रीम कोर्ट ने सतलोक आश्रम के बाबा स्वयंभू धर्मगुरु रामपाल को बड़ा झटका दे दिया है। कोर्ट ने रामपाल की जमानत की अवधि बढ़ाने से इंकार कर दिया है। साथ ही कहा है कि वह 26 जून तक आत्मसमर्पण कर दे।
गौरतलब है कि रामपाल अभी जमानत पर है और उसने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए जमानत बढ़ाने की अवधि की मांग की थी।
कोर्ट ने उसकी मांग को खारिज किया है जिसके पीछे कई बात है। क्योकि 18 नवंबर 2014 को बरवाला के सतलोक आश्रम के आगे रामपाल के समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच भारी टकराव हो गया था। जिसमें रामपाल ने बहुत ही नीचता दिखाई थी।
रामपाल ने बच्चों व महिला अनुयायियों को अपनी ढाल बनाकर गेट पर बैठा दिया था। ताकि पुलिस उन्हे देखकर अपने कदम पीछे हटा ले और कोई कार्रवाई न कर सके। उस समय कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक बच्चे और पांच महिलाओं के शव मिले थे।