Pardeep Dhankar, Yuva Haryana
Bahaduragarh, 02 Oct, 2018
रविवार को पानीपत में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस
अध्यक्ष तंवर द्वारा की गई पोल खोल रैली में बेशक तंवर खेमा लाखों की भीड़ जुटने व इसे सफल करार दिए जाने की बात कह रहा हो,लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई ही है कि पूर्व सीएम हुड्डा खेमा इस रैली को अभी भी कांग्रेस की रैली न बता कर तंवर की अपनी रैली बता रहा है।
पूर्व शिक्षा मंत्री व कांग्रेस की लगातार तीसरी बार बनी विधायक गीता भुक्कल ने तो इस रैली के बारे में अपनी प्रतिक्रिया यह कह कर व्यक्त की कि इस रैली में कांग्रेस के किसी भी विधायक को निमन्त्रण नहीं था। इससे साफ पता लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष तंवर अपने पद की जिम्मेवारी अच्छे ढंग से नहीं निभा रहे है।
यहां अपने निवास स्थान पर मीडिया के रूबरू हुई भुक्कल ने भाजपा की सर्जीकल स्ट्राईक पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंनें कहा कि सर्जीकल स्ट्राईक के बहाने भाजपा राजनीति कर रही है। लेकिन भाजपा का यह नहीं भूलना चाहिए कि वह कितने भी ओछे हथकंडे अपना ले,जनता ने उसे नकार दीया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है और आने वाले समय में भाजपा व उसकी बी टीम इनेलो की कही भी दल गलने वाली नहीं है।