Share this News
Yuva Haryana,
Sirsa
25 अगस्त 2017 को पंचकूला की विशेष अदालत द्वारा राम रहीम को यौन शोषण के मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद सिरसा में हिंसा भड़क गई थी।
अब पुलिस को हिंसा के मामले में 18 लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने इन लोगों को पकड़ने के लिए शहर में पोस्टर लगाए है। पोस्टरों में पुलिस ने लिखा है कि ये लोग आगजनी और तोड़-फोड़ के दोषी है।
इस सूची में पंचकूला हिंसा के मोस्ट वांटेड आदित्य इंसा, गुरमीत का चालक फूल कुमार, नवीन कुमार उर्फ गोभी, कैशियर बेअंत कौर, सीनियर वॉयस प्रेसिंडेट डॉ. पीआर नैन, बलविंद्र, अभिजीत, मोहन लाल, जग्गी, किरण, कृष्ण पाल, सोनू, सुरेंद्र, योगेश, विजय, और रमेश का नान शामिल है।
बता दें कि प्रदेश में हिंसा काफी बढ़ गई थी, जिसमें पंचकूला और सिरसा सबसे ज्यादा प्रभावित एरिया में शामिल थे।
सिरसा में अकेले 6 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें ये लोग बेगू के बिजलीघर, मिल्क प्लांट के साथ-साथ पेपर मिल में भी तोड़फोड़ की थी।
ये भी पढ़िये >>
Share this News