Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 03 June, 2018
हरियाणा के जींद इलाके में पंजाब के एक CIA थानेदार से लूटी हुई कार बरामद की गई है। यह कार कुछ दिन पहले ही लूटी गई थी और अब बदमाश इस कार को जींद इलाके में इस्तेमाल कर रहे थे।
लेकिन इसका राज तब खुल गया जब इस गाड़ी का पंजाब का नंबर हटाकर हरियाणा की नंबर प्लेट लगा ली थी और नंबर प्लेट के साथ भाजपा का निशान भी लगा रखा था। अचानक इसी नंबर की दूसरी कार भी सामने मिल गई।
जिसके बाद बदमाश उस कार को टक्कर मारकर भागने लगे तो उनका पीछा किया गया जिसके बाद बदमाश इस कार को जींद के बरसोला गांव के पास लावारिस हालात में छोड़कर फरार हो गए। इतना ही नहीं बदमाश हरियाणा नंबर की प्लेट को उतारकर ले गए।
पुलिस के मुताबिक कार से हरियाणवी गीतों की पेन ड्राइव, कुछ कागजात, कपड़े और विजिटिंग कार्ड बरामद हुए है जिनके जरिये बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है वहीं पुलिस ने शक जताया है कि लुटेरे हरियाणा के ही हो सकते हैं।
बता दें कि यह कार 9 मार्च को जालंधर के परागपुर के साप नेशनल हाइवे पर से लूटी गई थी। घटना के वक्त सीआईए ( रेलवे) थानेदार पलविंद्र सिंह शाम को आठ बजे के बाद अपने बेटे रुद्राक्ष लुधियाना से जालंधर आ रहा था कि रास्ते में जब बेटे को उल्टी होने लगी तो गाड़ी रोकी थी।
इतने में ही कार में सवार होकर टोपी लगाए आए चार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर गाड़ी को लूट लिया था। पुलिस ने थानेदार पलविंद्र सिंह की शिकायत पर रामामंडी थाने में केस दर्ज किया था।