हिसार के राजगढ़ रोड पर चौधरी रिसोर्ट के पास एक 23 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को जला दिया गया. बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से युवक की हत्या की गई है। मृतक अनिल कोरियर कंपनी में डिलीवरी का काम करता था।
हत्या के बाद शव को जलाया गया था. जब शव जल रहा था तो राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
अनिल के चाचा विनोद कुमार ने बताया की अनिल हर रोज के तरह सुबह 6 बजे काम करने के लिए अपने ऑफिस में गया था। और यह आज़ाद नगर डिलीवरी करने के लिए जाता था। वह हिसार में जिंदल चौक स्थित ऑफिस में कोरियर डिलीवरी का काम करता था।
हर रोज की तरह अनिल कोरियर लेकर डिलीवरी करने के लिए चला गया। कोरियर डिलीवरी करते समय वह लापता हो गया। ऑफिस में देर शाम तक नहीं पहुंचा तो घर फोन किया गया, लेकिन अनिल घर पर भी नहीं पहुंचा था।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, परिजनों ने पूरी रात अनिल की तलाश भी की. लेकिन कहीं नहीं मिला। सुबह करीब आठ बजे राहगीरों ने पुलिस की डेडबॉडी जलते होने की सूचना दी।