Suraj Duhan, Yuva Haryana
Sohna, 15-05-2018
सोहना में शहीदों का भोंडसी गांव गंदगी में डूबा हुआ है। गांव में ऐसा कोई भी कोना नहीं है, जो गंदगी से बचा हो।
स्कूल से लेकर, बसस्टैंड, यहां तक की गलियो में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि यहां 6 महीने से कोई सफाई नहीं हुई है।
गंदगी के चलते गांव में काफी लोग बीमारियों की जकड़ में आ गए हैं। लेकिन प्रशासन आंखें मूंदकर बैठा हुआ है।
ऐसे में स्वच्छ हरियाणा- स्वच्छ भारत अभियान भी फेल होता नजर आ रहा है। बता दें कि गांव की सरपंच 6 महीने से पंचायती जमीन बेचने के केस में सस्पेंड हो गई है। गंदगी का आलम इतना है कि लोगों का घरों से बाहर निकलाना भी मुश्किल हो गया है।
आपको यह भी बता दें कि सोहना का भोंडसी गांव शहीदों का ऐतिहासिक गांव है। सबसे ज्यादा इस गांव में सेना के जवान भर्ती हुए हैं और देश के लिये शाहिद भी हुए है। लेकिन शहीदों के इस गांव की
हालत आज बदतर है। गांव के लोगों का कहना है कि यहां गंदगी को देखकर सभी अधिकारी निकल जाते हैं। सरपंच के सस्पेंड होने से न कोई सफाई हो रही न ही विकास। अब गांव के लोगों का ऐसी गंदगी में रहना मुश्किल हो गया है।