Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Faridabad, 12 Sep, 2018
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की फरीदबाद से आज साइकिल यात्रा के पांचवे चरण की शुरुआत हुई। जहां चोरों ने इस यात्रा का भरपूर फायदा उठाते हुए नेताओं की जेब पर खूब हाथ साफ किया।
रैली में हुई भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने पूर्व मंत्री एसी चौधरी का मोबाइल चुरा लिया। इसके साथ ही एडवोकेट तजिंदर खरबंदा की जेब से भी 35 हजार रुपये चोरी हुए। धीरे- धीरे यह चोरी की वारदात सभी के बीच फैल गई, चोर नेताओं की तरह सफेद कपड़ों में रैली में शामिल होने पहुंचे थे।
हालांकि रैली में काफी भीड़ उमड़ कर आई और कांग्रेस जिंदाबाद के दूर- दूर तक नारे लगाए गए। सड़क पर भी काफी दूर तक जाम लग गया था। इससे काफी वाहनों को आने- जाने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।