Yuva Haryana
17 Nov, 2019
फतेहाबाद में रविवार को बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक स्कूटी सवार युवक ने 8 साल के बच्चे को उठाने की कोशिश की। लेकिन जब परिजनों ने उस युवक को बच्चे को उठाता देखा तो वह युवक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई और आरोपी को एक घंटे के अंदर पकड़ लिया गया। फिलहाल आरोपी को जेल में भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
आपको बता दें कि आरोपी की पहचान डीसी कॉलोनी के निवासी राजकुमार उर्फ राजू के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह आरओ कैम्पर की सम्लाई का काम करता है वहीं जब उससे बच्चे को उठाने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि वह नशे में था इसीलिए उससे यह गलती हो गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस ने कोर्ट में मामला दर्ज करवा आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।