Darshan Kait, Yuva Haryana
Kurukshetra, 09 July, 2018
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद मारकंडा के खरीडवा गांव में जोहड़ में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई । बच्चों की उम्र महज 8, 10 और 12 साल थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है।
जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे जोहड़ में नहाने गए थे, और नहाते वक्त ही यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि गांव को लोगों ने तीनों बच्चों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाया और जैसे-तैसे बच्चों को बाहर निकाला तब तक तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी।
तीनों बच्चों के शवों का बिना पोस्टमार्टम करवाए ही अंतिम संस्कार कर दिया है। पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों ने अपनी मर्जी से बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं करवाया और बिना किसी पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया।