Ajay Atri, Yuva Haryana
Rewari, 19 May, 2018
रेवाड़ी के पास दिल्ली- नारनौल हाईवे पर काठूवास गांव के रोडवेज की तीन बसों की भीषण भिड़त हो गई जिसमें एक रोडवेज ड्राइवरों के मारे जाने की सूचना है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक विभाग में नये लगे हुए रोडवेज ड्राइवर बसों को चला रहे थे, तो अचानक तीन बसों की एक साथ टक्कर हो गई।
वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में कई सवारियां भी घायल हुई है जिनकों रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
इस हादसे में जहा एक बस के चालक की मौत हो गई । जबकि करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहाँ 3 लोगो की बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्स्कों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। वहीं इस हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया और भारी भगदड़ मच गई तथा पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए।
दरअसल, हरियाणा रोडवेज की 2 बसें सवारियां लेकर रेवाड़ी से नारनौल की ओर जा रही थी । जबकि एक बस रेवाड़ी की ओर आ रही थी। जैसे ही ये बसें पाडला गांव के पास पहुंची तो अचानक तीनों बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई।

जैसे ही हादसा हुआ तो वहां पर अफरा तफरी का माहौल मच गया जिसके बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्घटना में शामिल तीनों बसें नारनौल डिपो की बताई जा रही है।