Devender Kumar, Yuva Haryana
Rewari, 20 Nov, 2019
रेवाड़ी की स्मार्ट पुलिस अक्सर ही अपराधियों की धरपकड़ करने व ब्लाइंड केस की गुत्थी को सुलझाने की मामले में सुर्खियों में रही हैं। वहीं यही पुलिस गुंडागर्दी में भी पीछे नही रही। आपको बता दें कि मामला रेवाड़ी के झज्जर जिले में एक ट्रक चालक को डंडों से पीटने का है। जिसमें एक ट्रक चालक रास्ता भटक गया जिसके चलते वहां मौजूदा पुलिस नें ट्रक चालक पर डंडों की बरसात कर डाली वहां पर खड़ा क्लीनर हाथ जोड़कर उससे मांफी मांगता रहा लेकिन पुलिस ट्रक चालक पर डंडे बरसाता रहा। यह पूरी वारदात वहा पर खड़े एक युवक नें अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=498370770766956&id=315240302413338