Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 15 Oct, 2018
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से परमिन्द्र राय, अध्यक्ष हरियाणा पुलिस आवास निगम लिमिटेड, पंचकूला को हरियाणा पुलिस आवास निगम का अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया है।
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राहुल नरवाल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बेरी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अभिषेक मीणा को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), कनीना नियुक्त किया गया है।
सम्वर्तक सिंह खंगवाल, अपर निदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अपर निदेशक (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।