Vivek Rana, Yuva Haryana
Gharaunda
4th इंटरनेशनल योग दिवश पर आज़ सारे विश्व में लोग योगासन कर रहे है। लेकिन घरौंडा में योग के दौरान लोगों पर मोबाइल भारी रहा। योग दिवस में शामिल हुए अधिकारी व आमजन योग तो करना चाहते है लेकिन मोबाईल को शरण से बाहर नही आना चाहते।
योग करते समय भी सैकड़ो लोगों के सामने मोबाईल फोन रखे रहे। एक तरफ जहां योग ट्रेनर योग का महत्त्व रहे थे तो दूसरी ओर कुछ लोग योग के दौरान मोबाइल से चिपके नज़र आ रहे थे ।
ऐसे में योग दिवस पर लगाई गई योगा क्लासिज मोबाइल प्रेम की भेंट चढ़ गई। एक्सपर्ट के अनुसार योग करते समय फोन आसपास नही होना चाहिए क्योंकि मोबाइल से निकलने वाली तरंगों से कई तरह के घातक रोग हो सकते है।
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हैफेड चेयरमैन हरियाणा व विधायक हरविंदर कल्याण ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि देश के प्रधानमंत्री की बेहतर सोच का नतीजा है कि आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है!