Yuva Haryana
Chandigarh, 17 July, 2019
हरियाणा की बेटी और पहलवान विनेश फोगाट ने आज दूसरे गोल्ड पर कब्जा जमा लिया है। विनेश फौगाट ने आज रुस की पहलवान एगेतरीना को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। विनेश फौगाट यासूर दोगू में आयोजित इंटरनेशनल प्रतियोगिता में 53 किलोग्राम भार वर्ग में खेल रही हैं। विनेश फौगाट ने रुस की एकेतरीना को 9-5 से शिकस्त दी है। वहीं विनेश फौगाट ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है।