Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Chandigarh, 21 May, 2019
21 मई की रात से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और 24 मई तक प्रदेश के अनेक हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी। कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की, तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। मौसम में यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ में आंशिक प्रभाव के चलते देखने को मिलेगा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 22 मई को पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा से होकर गुजरेगा, जिसका आंशिक प्रभाव भी देखने को मिलेगा। इस मौसम से किसानों को फायदा भी होगा और नुकसान भी हो सकता है।
कृषि विभाग में एडीओ डॉ. राजीव भाटिया के अनुसार जिन किसानों ने नरमे की फसल की बिजाई कर दी है, उन्हें बारिश से फायदा होगा, लेकिन जो किसान नरमे की फसल की बिजाई की फिलहाल तैयारी कर रहे हैं, बारिश के कारण उनको बिजाई में देरी होगी।
इसके अलावा सब्जियों की फसल को बारिश से आमतौर पर फायदा होगा, लेकिन किसान सावधान बरतें कि सब्जियों की फसल में पानी ज्यादा देर खड़ा न हो दें। अगर सब्जी में पानी ज्यादा देर खड़ा होगा, तो सब्जी की जड़ें गलने का खतरा रहेगा, जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा पंजाब, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी मौसम का मिजाज बदलेगा।