Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Chandigarh, 28 July, 2019
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि उत्तर भारत में लगातार एक हफ्ते तक तेज बारिश होगी। जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल राज्य शामिल हैं। साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़,ओडिशा,पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तो महाराष्ट्र और राजस्थान में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
बता दें कि हरियाणा के कई इलाकों में बारिश हो रही है। लगातार हो रही इस बारिश से गर्मी से निजात मिली है। तापमान भी कम हुआ है, जिससे लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला है। हालांकि विभाग के अनुसार इस बार कम मात्रा में बारिश हुई है। कुछ इलाकों में नार्मल से अधिक बारिश हुई है, तो कुछ इलाकों में काफी कम बारिश हुई है।
अब मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश हो सकती है।