Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 17 May, 2018
हरियाणा में अगले तीन दिनों तक मौसम लगातार परिवर्तनशील रहने की संभावना है, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटों में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और आंधी आने की संभावना है।
हिसार में हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजसिंह ने बताया कि अगले 72 घंटों तक मौसम बदलाव होने की संभावना है, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज आंधी भी आ सकती है।
इससे पहले मौसम में लगातार बदलाव आ रहा हैं, हालांकि अभी तक किसी भी जगह पर ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ है। वहीं किसानों के लिए यह मौसम सही है, बिजाई का वक्त चल रहा है और ऐसे मौसम में बारिश होने से कॉटन उत्पादक किसानों को फायदा होगा।
इधर दिल्ली में भी मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने हरियाणा समेत चार राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी आ सकती है जिससे पेड़ और खंभे गिरने की संभावना है।
Read This News Also>>>>
केंद्र की हरियाणा को बड़ी सौगात, नांगल चौधरी में बनेगा ‘फ्रेट विलेज’