Yuva Haryana
Narnond, 11Feb, 2019
नारनौंद में जैन भगवती दीक्षा महोत्सव के दौरान चार युवतियों को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस समारोह में पूरे रीति रिवाजों के साथ दीक्षा गृहण कर युवतियां साध्वी बन गई।
बता दें कि सोलह श्रृंगार करने के बाद चारों युवतियां अलग- अलग रथों पर सवार हो गई। रथों पर उनके साथ अन्य युवतियां और बच्चे भी थे। ममता के नाम को बदलकर श्रीसमता महाराज व उनको गुरु रचना, विदिता का नाम बदलकर स्तुति महाराज को अपने गुरु रतन, कुसुम का नाम अरीहा महाराज को गुरु रजत, सुनयना का नाम बदलकर संस्कृत महाराद को अपने गुरु रत्न महाराज के सानिध्य गृहण करने के लिए सौंप दिया गया।