Yuva Haryana
Chandigarh, 03 Oct, 2018
हरिद्वार में हरकी पौड़ी के पास पानी के तेज बहाव में डूबने से रेवाड़ी के एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक नवीन करीब 22 साल का था और यहां पर अपने पांच-छह दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ था लेकिन हरकी पौड़ी के पास पानी के तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई।
फिलहाल युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं पुलिस ने युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी है जिसके बाद परिजन भी हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक नवीन हरकी पौड़ी में कांगड़ा घाट के पास स्नान कर रहा था कि अचानक गहरे पानी में चला गया जिसके बाद तीन दोस्त भी पीछे कूद गए लेकिन वो करीब 700 मीटर दूर जाकर उसको पकड़ पाए जिसके बाद नवीन को अस्पताल लेकर गए लेकिन यहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया।