Kamarjeet singh virk, Yuva Haryana
Karnal, 27 March, 2019
सॉफ्टवेयर का काम करने वाला 20 वर्षीय अनमोल चोपड़ा अचानक कही गायब हो गया है। सोमवार को वह काम के सिलसिले में किसी व्यक्ति से मिलने के लिए वह दिल्ली से करनाल गया था। लेकिन अब तक वह अपने घर वापिस नहीं पहुंचा।
दरअसल अनमोल दिल्ली का रहने वाला है और सॉफ्टवेयर इंजीयर है। काम के सिलसिले में वह करनाल किसी से मिलना गया था।
मुलाकात करने के बाद अनमोल ने अपने पिता से फोन पर भी बात की थी और दो दिन तक घर वापस आने को बोला था। लेकिन 2 दिन बित जाने के बाद वह करनाल नहीं पहुंचा, वहीं अनमोल के पिता ने उसके लापता होने की सूचना करनाल पुलिस को दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके चलते पुलिस को पर इंद्री- सलारू रोड के किनारे पर बनी एक कुटिया से अनमोल की गाड़ी मिली। लेकिन अनमोल अपनी गाडी के आस- पास कही नहीं मिला !
अनमोल के पिता ने बताया कि जब उनकी आखिरी बार उस से बात हुई थी, तब वह बहुत घबराया हुआ था। फोन पर अनमोल ने कहा था कि कुछ लोगों ने उसे खेत के किनारे मिलने बुलाया है। जिसके बाद परिवार वालों ने दोस्त के जरिए अनमोल की आखिरी लोकेशन निकालकर पुलिस को दी।
वहीं पुलिस ने अनमोल की गाड़ी तो तलाश ली है लेकिन अनमोल को वह तलाशने में लगे हुए है और यह पता करने में जुटे हुए है की आखिर यह कुटिया किसकी है। जहां अनमोल की गाड़ी खड़ी हुई थी। पुलिस की सीआईए टीम द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है।