Share this News
Yuva Haryana, 24 November, 2020
भारत सरकार ने 43 और मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। सरकार ने आईटी ऐक्ट की धारा 69-A के तहत इन ऐप्स को को ब्लॉक किया है यानी अब भारत में यूजर्स इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इससे पहले जून, जुलाई और सितंबर में भी भारत ने चाइनीज मोबाइल ऐप्स को बैन किया था।
Ministry of Electronics and Information Technology, GoI (@GoI_MeitY) issued an order today under section 69A of the Information Technology Act blocking access to 43 mobile apps in India.
More details – https://t.co/l9pwJKk3un@PIB_India @MeityPib @rsprasad @SanjayDhotreMP
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) November 24, 2020
सरकार ने अब जिन 43 ऐप्स को बैन किया है उनमें स्नैक वीडियो जैसे कई लोकप्रिय ऐप शामिल हैं। टिकटॉक पर बैन के बाद स्नैक वीडियो तेजी से उसके विकल्प के तौर पर उभरा था। ये भी चाइनीज ऐप है। इन 43 मोबाइल ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई है कि सरकार को इनपुट मिले थे कि ये भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर के प्रति पूर्वाग्रह वाली गतिविधियों में शामिल थे।
भारत ने सबसे पहले जून के आखिर में टिकटॉक, हेलो समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था। उसके बाद जुलाई के आखिर में 47 और ऐप्स के भारत में इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया गया। 2 सितंबर को भी सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया था।
अब इन 43 ऐप्स पर लगा बैन, देखें लिस्ट
ये भी पढ़िये >>
Share this News