Share this News
Yuva Haryana, 02 December, 2020
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बेहद दर्दनाक दुर्घटना हुई है। रेत से भरा एक ट्रक कार पर पलट गया। जिससे आठ लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में 10 लोग सवार थे, लेकिन 2 लोग हादसे से पहले उतर गए थे। हादसे के बाद कार पिच्ची हो गई omऔर 8 के 8 लोग मौत के मुंह में समा गए|
कौशांबी के जिलाधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 3:30 बजे के आसपास घटी है। कार के अंदर कुल 10 लोग सवार थे, घटना के समय दो लोग बाहर निकल चुके थे जिसके बाद कार में एक ड्राइवर और 7 अन्य लोग थे जिस पर ट्रक पलटा और 8 लोगों की तुरंत मौत हो गई।
कौशाम्बी: कल रात एक कार पर रेत से लदे एक ट्रक के पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गई । #UttarPradesh pic.twitter.com/48B7fe0MvB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2020
जिलाधिकारी ने बताया ट्रक का टायर फटने से उसके कार पर पलट जाने की बात सामने आई है। आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है|
ये भी पढ़िये >>
Share this News