Share this News
Yuva Haryana, 26 November, 2020
मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टा पर ये वीडियो शेयर किया है। इसमें एक कार दिख रही है जो सीधे शोरूम से निकलती है और ड्राइवर साहब सीधे दे मारते हैं दीवार पर। सुनील ने इसका कैप्शन लिखा है, ‘नई कार सीधे शोरूम से सर्विस स्टेशन’, हालांकि बता दें कि ये वीडियो पुराना है। ये जून में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
दरअसल, हुआ ये कि जो ड्राइवर इस कार में बैठा था, उसे ये ऑटोमैटिक कार चलानी नहीं आती थी। रिवर्स गियर डालने की जगह वो कार को आगे दौड़ा बैठा जिसके कारण ये हादसा हो गया और नई कार दीवार के जा टकराई।
जिस कार की दीवार के साथ टक्कर हुई वो kia carnival minivan है। ये एक लग्जरी कार है। न्यूज लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा शायद ड्राइवर ये चेक कर रहा होगा कि एयरबैग्स खुलते हैं या नहीं। जबकि एक यूजर ने लिखा कि ऐसा आप चेक कर सकते हैं कार सेफ है या नहीं।
ये भी पढ़िये >>
Share this News