Share this News
B S Gulayani, Yuva Haryana, Ambala
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रवासी मजदूरों के पैसे दिए जाने के ब्यान पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस ने बहुत पैसा कमा रखा है कांग्रेस कहीं भी खर्च कर सकती है । अभी तक तो चवन्नी दी नही कहीं दान में कहीं भूखों को रोटी नही खिलाई इतने कैंम्प लगे ।
लॉक डाउन के तीसरे चरण में हरियाणा में दी गयी छूट पर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार चिंता जताते हुए डर जताया है । विज ने कहा इसकी पालना के नियम को लोगों ने अभी तक पूरे तरीके से अपनाया नही है । जब जब ऐसा मौका आया है तब तब लोगों ने इसे तौड़ा है । अब हर जगह तो मैं पुलिस खड़ी नही कर सकता ।
ये भी पढ़िये >>
Share this News