Yuva Haryana,
Ambala, 05 Feb,2019
स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर विपक्ष और गांधी परिवार पर जुबानी हमला बोला है। अनिल विज ने गांधी परिवार को बेल परिवार की संज्ञा दी है। गांधी परिवार बेल परिवार बन गया है यह बात उन्होंने गांव बोह, गोविंद नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चाय कार्यक्रमों के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार के दस वर्षों में पूरे देश में आतंकवाद व भ्रष्टाचार की घटनाएं घटा करती थीं। एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद की घटनाओं को कश्मीर तक ही सीमित करने में सफल रहे हैं।
पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करके विश्व के उन तीन देशों में भारत ने अपना स्थान बना लिया है, जिन्होंने दूसरे देश में घुसकर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया है। इससे पूर्व अमेरिका और इजरायल ही ऐसे देश थे।
यूपीए सरकार के समय भ्रष्टाचार चरम पर था, यही कारण है कि जनता अब गांधी परिवार को बेल परिवार के नाम से जानने लगी है।