Share this News
Yuva Haryana, 29 November, 2020
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा अनुसूचित जाति के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के मामले की शिकायत अब हरियाणा के गृह मंत्री तक पहुंच गई है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने एक अधिवक्ता की शिकायत पर जरूरी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव को तुरंत अवाश्यक कार्रवाई को कहा ।
जानिए क्या है पूरा मामला…
पूर्व किक्रेटर युवराज सिंह पर अनुसूचित जाति के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है। इस टिप्पणी के बारे में अधिवक्ता रजत कल्सन ने पुलिस में शिकायत दी थी। अब कल्सन की शिकायत पर गृह मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया है। युवराज सिंह प्रकरण में नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने बताया कि हांसी पुलिस ने युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद उन्होंने गृहमंत्री अनिल विज को एक शिकायत दी थी। जिस पर गृहमंत्री विज ने तुरंत एक्शन लेते हुए हरियाणा के डीजीपी को कल्सन की शिकायत पर एक्शन लेने के आदेश दिए है। इस मामले में हिसार की अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत स्थापित विशेष अदालत ने भी हांसी पुलिस से मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़िये >>
Share this News