Share this News
Karamjeet Singh Virk, Yuva Haryana
Karnal
करनाल के प्रेम नगर में कल सोफों के गोदाम में आग लगने से एक महिला और उसकी दो बेटियों के जलने से मौत हो गई थी। आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीडित परिवार के बीच पहुंच जाकर सांत्वना दी।
बता दें कि कल शॉर्ट सर्किट के कारण सोफों के गोदाम में आग लग गई थी। घटना के समय ऊपर किराए पर कमरे में रह रही एक महिला समेत उसकी दो बच्चिया बुरी तरह आग में झुलस गई थी। जिन्हें जली हुई अवस्था में कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में लाला गया था जहां तीनों की मौत हो गई थी।
वहीं आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर मृतक परिवार के लोगो के बीच पहुंचे ,और घटना के प्रति अपना शोक वयक्त किया और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया
ये भी पढ़िये >>
Share this News