Umang Sheoran, Yuva Haryana
Panchkula, 10 Oct, 2018
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज अश्वनी नवरात्र के प्रथम दिन माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किए व शीश नवाया। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा, घट स्थापना एवं यज्ञ में भाग लिया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मंदिर परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शैड एवं सीढ़ियों का उद्घाटन करने के साथ-साथ श्री वाटिका व पटियाला मंदिर तक जाने वाले डबल कोरिडोर की आधारशिला भी रखी।
तो वहीं, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला भी पहुंचे माता मनसा देवी के दरबार। चौटाला ने केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार कोआड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा कि सांपला दौरे में प्रधानमंत्री ने एसवाईएल के मुद्दे पर बात तक नहीं की।