हरियाणा में अजय चौटाला का बड़ा ऐलान,सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी

Sahab Ram
2 Min Read

 

Yuva Haryana: हरियाणा के जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने बीजेपी के साथ टूटे गठबंधन और लोकसभा चुनाव में भाग लेने के सवाल पर अपनी राय रखी। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर भी अपनी बात कही, और CBI और ED का दुरुपयोग का जिक्र किया। उन्होंने भविष्य में बीजेपी और जेजेपी के बीच संभावित संयुक्त मंच की संभावना भी जताई।

भिवानी में आकर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने लोकसभा चुनाव और अपने परिवार की रणनीति, बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने और विभिन्न ताज़ा मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।

कांग्रेस द्वारा जेजेपी पर वोट काटने के लिए मैदान में आने के आरोपों पर कहा कि ये खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली बात है। उन्होंने कहा कि चुनाव हर दल जीतने के लिए लड़ता है। हम भी मैदान में आकर बता देंगी कि कौन किसके साथ मिला हुआ है।

साथ ही उन्होंने राजकुमार सैनी के कांग्रेस में आने पर कटाक्ष किया. अजय चौटाला ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा को इस पर सफ़ाई देना चाहिए कि किस प्रचार जाति का ज़हर घोलने वाला नेता उनकी गोद में बैठ गया।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर डॉ अजय चौटाला ने कहा कि एजेंसी अपना काम कर रही है। साथ ही कांग्रेस द्वारा ED के दुरुपयोग के आरोपों पर बड़ी बात कही. अजय चौटाला ने कहा कि सभी इन एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं । कांग्रेस ने सीबीआई और आईटी का इस्तेमाल किया और इन्होंने (BJP) ED बना दी।

वहीं बीजेपी से गठबंधन टूटने पर अजय चौटाला ने कहा कि हमने तो गठबंधन धर्म निभाया था. इस बारे में बीजेपी ही असल कारण बताए । साथ ही भविष्य में बीजेपी से फिर गठबंधन के सवाल पर कहा कि हमारा कोई विरोध नहीं। कई बार गठबंधन हुआ है।

भविष्य में भी एक मंच पर आ सकते हैं। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला ने बीजेपी को लेकर काफ़ी नरम और कांग्रेस और केजरीवाल को लेकर काफ़ी उग्र दिखे।

 

Share This Article
Leave a comment