Share this News
Yuva Haryana, 09 January, 2021
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अब देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। मोदी सरकार ने इस बारे में आज ऐलान कर दिया। शुरुआत में करीब 3 करोड़ लोगों में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, जो निशुल्क रहेगी। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है। पहले चरण में जिन बाकी 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, उनका टीकाकरण तीन करोड़ लोगों को टीका लगने के बाद शुरू होगा।
Vaccination drive to kick off on 16th Jan, 2021. Priority will be given to the healthcare workers and the frontline workers, estimated to be around 3 cr, followed by those above 50 years and the under-50 population groups with co-morbidities numbering around 27 cr: Govt of India pic.twitter.com/M4CzcBzMqf
— ANI (@ANI) January 9, 2021
केंद्र सरकार ने पहले ही बता दिया है कि पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इन तीन करोड़ लोगों में हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) पहली खेप अगले 72 घंटों में देश के प्रमुख बड़े शहरों में सप्लाई होना शुरू हो जाएगी। इसके बाद इन बड़े शहरों से देश के अन्य सेंटरों में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। कोविशील्ड (Covishield) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश फर्म एस्ट्राजेनेका ने साथ में मिलकर तैयार किया है।
वहीं भारत में मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) में यह वैक्सीन को तैयार किया है। भारत में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा भारत बायोटेक की वैक्सीन की Covaxin को भी सरकार ने बैकअप के तौर पर रखा गया है, जिसका इस्तेमाल कोरोना के मामलों में तेज इजाफा होने पर किया जा सकता है।
ये भी पढ़िये >>
Share this News