Share this News
Yuva Haryana, 13 January, 2021
कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 47 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का असर अब हरियाणा की राजनीति में साफ़ देखा जा सकता हैं। बहुत तरह की कयासों के बीच दुष्यंत चौटाला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बता दें कि पीएम मोदी और डिप्टी सीएम के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इसके पश्चात वे बिना मीडिया से सवांद किये चंडीगढ़ के लिए निकल गये।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कृषि कानून और किसानों को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा चौटाला ने टेक्सटाइल हब, एयरपोर्ट, ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर, रेल मार्गों पर भी बात की। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं।
दुष्यंत चौटाला, हरियाणा में भाजपा नीत सरकार में गठबंधन साझेदार जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जजपा के कुछ विधायक प्रदर्शनकारी किसानों के दबाव में हैं।
सोमवार को इनेलो प्रमुख अभय चौटाला ने एक चिट्ठी लिखकर खट्टर सरकार का विरोध किया था और कहा था कि अगर 26 जनवरी तक किसानों की बात नहीं मानी जाती है तो उनकी इस इस्तीफा चिठ्ठी को स्वीकार की जाये। उसके बाद से ही हरियाणा में सियासी माहौल में तेज देखी जा सकती है। अभय चौटाला ने अपने पत्र में कहा था कि वो ऐसी संवेदनहीन विधानसभा में नहीं रहना चाहते है।
ये भी पढ़िये >>
Share this News