Share this News
Yuva Haryana, 13 January, 2021
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की स्पेशल परीक्षाएं 16 जनवरी, 2021 को दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित की जाएगी
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र करें डाउनलोड
नीचे देखिए कैसे 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
■ हरियाणा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जाएं।
■ इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध एचबीएसई कंपार्टमेंटल एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
■ इसके बाद अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
■ इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें। इसके बाद आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।
आपको बता दें कि इस साल स्पेशल परीक्षा में कुल 26,060 छात्र विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। इसके तहत कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए 15,847 और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 10,213 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं हरियाणा बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, बोर्ड के एडमिट कार्ड में 13 से 15 जनवरी, 2021 तक बदलाव करने के लिए करेक्शन विंडो खुलेगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र में कोई गड़बड़ी है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक साइट की जांच कर सकते हैं।
ये भी पढ़िये >>
Share this News