Share this News
Yuva Haryana, Ambala
अंबाला में एक महिला के साथ दुष्कर्म और गाली गलौच व मारपीट करने मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर आरोपी दीपू उर्फ सन्नी पर मामला दर्ज किया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक अंबाला की महिला का आरोप है कि दीपू के तीन बच्चे हैं और वह उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने बताया कि उसकी जान पहचान करीब पांच साल पहले हुई थी।
पीड़िता ने बताया कि उसके एक बच्चा है और अब आरोपी उसके साथ गाली गलौच और मारपीट भी करता है। पीड़िता ने बदलेव नगर थाने में इसकी शिकायत दी है जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल करवाकर कोर्ट में 164 के ब्यान दर्ज करवाए हैं।
महिला थाना की एएसआई हरप्रीत कौर ने बताया कि पीड़िता ने दुष्कर्म, मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़िये >>
Share this News