Share this News
Yuva Haryana, 26 November, 2020
लॉरेंश बिश्नोई और उसका गैंग हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित कई प्रदेशों में पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए है। जिसकी वजह से पुलिस इनके गुर्गों की तलाश में जुटी हुई है। हाल ही में गुरुग्राम पुलिस ने लॉरेंश बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर पवन नेहरा को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से पवन नेहरा को धर दबोचा। पवन नेहरा के साथ पुलिस ने गैंग के दो अन्य शूटरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो पवन नेहरा एक और बड़ी वारदात की प्लानिंग कर रहा था।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पवन नेहरा आठ माह में आठ हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके संपर्क लॉरेंस बिश्नोई से हैं। पुलिस ने पवन नेहरा के साथ झज्जर के रहने वाले जेडी उर्फ आशीष और रोहतक के रहने वाले सुख्खा को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 20 अगस्त को इन शार्प शूटर ने सेक्टर 9 बसई में तीन युवकों को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मार डाला था। पूछताछ के दौरान पवन नेहरा ने बताया कि जल्द ही गैंगस्टर जोनी और उसके गुर्गे की हत्या करना वाला था। एएसपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पवन नेहरा कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था। लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर इसने पंजाब में भी हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़िये >>
Share this News