Share this News
Yuva Haryana, 27 November, 2020
सोने-चांदी के दाम में गिरावट जारी है। कोरोना वैक्सीन के आने के इंतजार अब खत्म होने वाला है तो इसी के साथ सोने के रेटों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन की उम्मीद के साथ ही सोने में कटौती दर्ज की गई है।
सोने के रेट अब 45 हजार के करीब पहुंच गए हैं। अब पिछले तीन दिनों में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। लगातार सोने के रेटों में गिरावट के साथ चैन्नई में सोना 45 हजारी हो गया है। वहीं दूसरे राज्यों में भी सोने के रेट 46 से 47 हजार के बीच है। यही सोना करीब 57 हजार रुपये को पार कर गया था।
इधर दो महीने पहले जो चांदी के रेट 68 हजार रुपये को छू गए थे वो अब वापस 60 हजार से भी नीचे आ गए हैं। चांदी के रेट 57 हजार के पास पहुंच गए है। मतलब चांदी के रेटों में दस हजार से भी ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। शादियों के सीजन में अब लोगों को यह बड़ी राहत वाली बात है।
पिछले तीन दिनों में सोने के रेटों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। करीब 2200 रुपये से भी ज्यादा सोना सस्ता हो चुका है। सोने के मौजूदा रेट देश के हिसाब से 47 हजार 800 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से हैं जबकि चैन्नई में यह रेट 45 हजार रुपये प्रति ग्राम के करीब है।
इधर चांदी के रेटों में बड़ी गिरावट के साथ चांदी के रेट अब काफी नीचे आ गए हैं। पिछले चार दिनों में चांदी करीब 4 हजार रुपये प्रति किलो की दर से टूट गई है। वहीं अगर महीने की बात करें तो चांदी के रेट करीब 6 हजार रुपये टूट गए हैं। आज चांदी के रेट 59 हजार रुपये प्रति किलो है।
ये भी पढ़िये >>
Share this News