Google Messages में जल्द ही आएगा WhatsApp जैसा फीचर, भेजे गए मैसेज को कर सकेंगे एडिट

Sahab Ram
2 Min Read

 

अगर आप Google Messages का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। Google Messages में जल्द ही WhatsApp जैसा एक फीचर आने वाला है, जो आपको भेजे गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा देगा।

 

यह फीचर कैसे काम करेगा:

 

* इस फीचर के साथ, आप भेजे गए मैसेज को कुछ समय तक एडिट कर सकेंगे।

* यह उन गलतियों को ठीक करने में मदद करेगा जो आपने टाइप करते समय की थीं।

* WhatsApp में, यह टाइम लिमिट 15 मिनट है।

 

यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है:

 

* Google Messages के बीटा वर्जन में इस फीचर के फ्लैग देखे गए हैं।

* इसका मतलब है कि Google इस फीचर को टेस्ट कर रहा है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा।

 

Google ने हाल ही में 7 नए फीचर रोलआउट किए हैं:

 

* Google Messages के 1 बिलियन यूजर पूरे होने पर Google ने 7 नए फीचर रोलआउट किए हैं।

इनमें RCS चैट, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, और स्मार्ट रिप्लाई जैसे फीचर शामिल हैं।

 

यह फीचर Google Messages को और भी उपयोगी बना देगा:

 

मैसेज एडिटिंग फीचर Google Messages को और भी उपयोगी बना देगा।

यह यूजर्स को गलतियों को ठीक करने और बेहतर तरीके से संवाद करने में मदद करेगा।

 

यह फीचर कब तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी Google ने अभी नहीं दी है।

 

 

Share This Article
Leave a comment