Share this News
Yuva Haryana, 12 January, 2021
हरियाणा सरकार कैमला गांव में रविवार को मुख्यमंत्री की किसान महापंचायत के दौरान हुए हंगामे के कारण किसानों की फसलों का जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करेगी। बता दें कि इस महापंचायत के दौरान प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते टेंट, साउंड सिस्टम, कुर्सियों और किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था।
इसको लेकर सत्ता के विधायक और कार्यक्रम के संयोजक हरविंदर कल्याण ने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां रही हैं, जिसके चलते ये सब उपद्रव वहां देखने को मिला था। वहीं हरविंदर कल्याण ने किसानों और प्रशासन का धन्यवाद भी किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के संयम की वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
बता दें कि बीते रविवार को महापंचायत में बवाल होने से काफी नुकसान हुआ था। जिसमें साउंड सिस्टम, कुर्सियां, फसल, टेंट को काफी नुकसान पहुंचा था। प्रदर्शनकारियों ने मंच के करीब पहुंचकर जो हंगामा किया, उससे जो तोड़ फोड़ हुई। जिससे वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लगाया साउंड सिस्टम तहस नहस हो गया।
महांपचायत में प्रवेश करने के लिए प्रदर्शनकारी खेतों के रास्ते से आ रहे थे, उन्हें रोकने के लिए पुलिस भी खेतों में चल रही थी। ऐसे में खेत में लगी गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ था। अब बीजेपी के विधायक औऱ कार्यक्रम के संयोजक हरविंदर कल्याण ने साफ कर दिया है कि जो भी उस महापंचायत के समय नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी। जिससे उन लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी जिनका नुकसान हुआ था।
ये भी पढ़िये >>
Share this News