Share this News
Yuva Haryana, 04 December, 2020
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को गोली मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। धमकी दैनिक अखबार के एक पत्रकार को दी गई है। ये धमकी किसानों को विदेशी ताकत बताने के उनके बयान को अखबार में प्रकाशित करने को लेकर दी गई है। मंत्री ने इसको लेकर एसपी भिवानी सुमेर सिंह को शिकायत की। बाद में उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राज्य मंत्री अनिल विज को भी इसकी जानकारी दी।
भिवानी के SP सुमेर प्रताप को दी शिकायत में बताया कि 4 दिसम्बर 2020 को सुबह मोबाइल नंबर 9918560479 से एक कॉल आई। सामने से बोलने वाले ने जान से मारने की धमकी दी है और इसका कारण कृषि मंत्री JP दलाल के बयान को प्रकाशित किया जाना बताया है। बदमाश ने धमकाते हुए साफ कहा है कि अगर आगे से ऐसी खबर छापी तो मंत्री के साथ-साथ तुझे भी निपटा दिया जाएगा। गोली मार दी जाएगी।
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SP सुमेर प्रताप ने भिवानी के थाना सदर को मार्क कर दिया है। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर विद्यानंद का कहना है कि IPC की धारा 294, 506 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसकी गहनता से जांच का क्रम जारी है। शिकायतकर्ता की तरफ से उपलब्ध कराए गए ऑडियो की भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़िये >>
Share this News