Yuva Haryana, 21 January, 2021
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज HTET-2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर सीधा रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए 2 और 3 जनवरी को परीक्षाएं आयोजित करवाई गई थी। बता दें कि लेवल-1 में 7.04 महज फिसदी भावी शिक्षक हुए पास, वहीं लेवल-2 में 5.15 महज फिसदी भावी शिक्षक हुए पास, इसके अलावा लेवल-3 में 4.07 महज फिसदी भावी शिक्षक हुए पास। आपको बता दें कि इसके लिए जनवरी में परीक्षाएं आयोजित करवाई गई थी।
इससे पहले HTET परीक्षार्थियों के बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का काम भी किया गया था, जिसके पूरा होते ही रिजल्ट जारी किया गया है। इसके लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में केंद्र स्थापित किये गए थे।
बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट https://bseh.org.in/all-results पर आवेदक अपने नतीजे देख सकते है।